CRIME

भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड का कारोबार, एक गिरफ्तार 

Fake Aadhaar card business on India-Nepal border

सिलीगुड़ी, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम सोनाई सरकार है। नक्सलबाड़ी की एसडीपीओ नेहा जैन ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।

एसडीपीओ नेहा जैन ने कहा कि बीती रात गुप्त सूचना पर खोरीबाड़ी थाने की मदद से उनके नेतृत्व में खोरीबाड़ी के बतासी में एक ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी किया गया। उस दौरान ऑनलाइन सेंटर में कुछ नेपाली नागरिक मौजूद थे। जो आधार कार्ड लेने पहुंचे थे। उन लोगों से पूछताछ में पता चला कि सेंटर का मालिक प्रत्येक आधार कार्ड के लिए दस से 20 हजार रुपये लेते है। जिसके बाद सेंटर से फर्जी तीन आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किये गए। वहीं, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और प्रिंटर भी जब्त कर लिए गये। घटना में सेंटर के मालिक सोनाई सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित सोनई सरकार को फांसीदेवा में एक बांग्लादेशी का भारतीय पहचान पत्र बनाने की घटना के सिलसिले में दो अक्टूबर 2023 को भी गिरफ्तार किया गया था।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top