झज्जर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के भाजपा नेता दिनेश शेखावत को केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने इसके लिए वाहिनी के राष्ट्रीय संस्थापक अतुल मिश्रा और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और राष्ट्रीय नेतृत्व को यह विश्वास दिलाया है कि संगठन ने उनको जो दायित्व दिया है उसको वह पूरी मेहनत और निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। इसमे कंही भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और संगठन के काम को निरन्तर आगे बढ़ाने का काम करूंगा। राष्ट्रीय स्तर पर ओर ख़ास तौर से हरियाणा में संगठन विस्तार के प्रयास किया जाएगा।
दिनेश शेखावत ने शनिवार को बताया कि केसरिया हिन्दू वाहिनी एक गैर राजनीतिक संगठन है, जिसके पास 30 राज्यों और 13 देशों में संगठन के पदाधिकारी वृक्षारोपण, गौसेवा, रक्तदान, रोटी बैंक, महिलाओं को सबल बनाना, हिन्दू बोर्ड का गठन, गुरुकुलों का निर्माण, गौशालाओं का निर्माण, संत महात्माओं और पुजारी जनों के मार्गदर्शन से सनातन को मज़बूती देने जैसे कार्य अनवरत करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि, आज केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार 19 प्रकोष्ठों के अंतर्गत समाज में हर तरह से लोगो को जोड़कर ले चल रहा है।केसरिया हिन्दू वाहिनी से सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी पदाधिकारी से जुड़कर अपना फ़ोटो, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड भेजकर जुड़ा सकता है। किसी भी हिन्दू को विश्व के किसी भी कोने से हम जोड़ सकते है, और हर पदाधिकारी को ये जोड़ने के कार्य का पूर्ण अधिकार प्राप्त है, यदि कहीं अन्य जगह का साथी भी आपसे संपर्क करता है, तो आप उसकी डिटेल लेकर अपने जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से कहीं से भी जुड़वा सकते है। हिंदू नेता दिनेश शेखावत ने कहा कि आज केसरिया परिवार जिस मज़बूती से चारों ओर अपनी कार्यशैली से लोगों के मन में जो विश्वास जमा रहा है उससे कई नकली हिंदूवादी, राष्ट्रवादी का ढोंग करने वाले लोगो और कुछ राजनीतिक व्यक्तियों को बहुत दिक्कते होरही है। उनके द्वारा केसरिया परिवार को लगातार तोड़ने की साज़िशें की जा रही है, लेकिन केसरिया परिवार की नींव बहुत मजबूत हो चुकी है। यहां लोग आज इतने अधिक संगठित है कि किसी भी व्यक्ति को ये सब दिन रात बरगलाने में ही लगने के बावजूद आज तक कुछ नही कर सके।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज