Assam

छठ पर्व पर भीड़ के मद्देनजर एनएफआर की विशेष ट्रेनें

Special train.

गुवाहाटी, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । छठ पर्व पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 10 नवंबर को एनएफआर पर आठ विशेष ट्रेनें चलेंगी।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि 10 नवंबर के लिए विशेष ट्रेनों में ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार-छपरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 16:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 00:20 बजे छपरा पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार-दौराम मधेपुरा) स्पेशल ट्रेन कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:00 बजे दौराम मधेपुरा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल कटिहार से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05742 (न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर) स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01666 (अगरतला-रानी कमलापति) स्पेशल 12 नवंबर को अगरतला से 17:20 बजे प्रस्थान करेगी और 16:35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05831 (रंगपाड़ा नॉर्थ-प्रयागराज) स्पेशल रंगपाड़ा नॉर्थ से 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और 12:40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05672 (आनंद विहार टर्मिनल – गुवाहाटी) स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे रवाना होकर 10 नवंबर को 14:15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01066 (अगरतला – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) स्पेशल अगरतला से 15:10 बजे रवाना होकर 13 नवंबर को 08:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्टेशनों पर यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुचारू बोर्डिंग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है। मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की जगह और सीसीटीवी कैमरों के साथ प्रतीक्षा क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top