Madhya Pradesh

मप्रः क्यूआर कोड से आसान हुआ बिजली बिल भुगतान

भोपाल, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । आप कभी हाट बाजार में जाते हैं तो अक्सर सब्जी वालों के पास क्यूआर कोड रहता है। उस क्यूआर कोडको आप अपने यूपीआई एप से स्कैन करके खरीदी गई सब्जी का भुगतान कर देते हैं। भुगतान कर देने के बाद आपको एक एसएमएस भी आ जाता है कि कितने रुपये का भुगतान हुआ है। ऐसी स्थिति में यूपीआई एप में भी भुगतान की गई राशि को भुगतान हिस्ट्री में देखा जा सकता है। इसी प्रकार फुटकर बाजार में अब क्यूआर कोड से भुगतान का प्रचलन बढ़ गया है और इससे फटाफट भुगतान होता है। साथ ही खुल्ले पैसे के लेनदेन से भी बचाव हो जाता है।

अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी इसी प्रकार की व्यवस्था लेकर आई है। अब आपके घर पर स्पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है, उसमें भी क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ रहा है। इस क्यूआर कोड को अपने फोन के यूपीआई एप (फोनपे, जीपे, पेटीएमआदि) से स्कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को ये सुनिश्चित करना होगा कि क्यूआर कोड स्कैन करने पर MPMKVVCL और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है।इस तरह से आप अपना बिल नियत तिथि से पहले भुगतान कर सकते हैं।

मुख्य बातें

-अपने बिल का भुगतान अब किसी भी यूपीआई एप से करें।

-बिजली बिल पर प्रिंटेड क्यूआर कोड को स्कैन करें और अपना बिल भुगतानकरें।

-सुनिश्चित करें कि स्क्रीन पर पर MPMKVVCL और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है।

-अंतिम तिथि का इंतजार न करें, कंपनी के क्यूआर कोड से बिजली बिल भुगतान करें।

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को एप से मिलेगी शटडाउन की सूचना

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए Smart MPCZ मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से और गूगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpcz.consumerapp को ओपन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की मदद से उपभोक्ता बिजली खपत प्रोफाइल और अकाउंट की जानकारी देखने के साथ ही उपभोग पैटर्न की जानकारी भी देख सकते हैं। उपभोक्ता कंज्यूमर आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जोड़कर एप का उपयोग कर सकते हैं। इस एप से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को शटडाउन की सूचनाएँ प्राप्त होती रहेंगी, वहीं दूसरी ओर मीटर की स्थिति की जाँच, उपयोग की गई बिजली की जानकारी के साथ ही उपभोक्ता सेवा केन्द्र 1912 से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी। उपभोक्ता इस Smart MPCZ एप से अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे तथा अपनी बिजली खपत को बेहतर ढंग से मैनेज भी कर सकेंगे।

खराब तथा जले ट्रांसफार्मर की शिकायत 1912 पर करें

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता कॉल सेंटर 1912 पर खराब तथा जले वितरण ट्रांसफार्मर की शिकायत करके उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने कहा है कि कंपनी निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर है। शहरी अथवा ग्रामीण उपभोक्ता 1912 का उपयोग कर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की त्वरित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top