Uttar Pradesh

कानपुर: मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनसभा को लेकर पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा स्थल का छाया चित्र

कानपुर,08 नवंबर (Udaipur Kiran) । दर्शन पुरवा के सेंट्रल पार्क में प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। जनसभा स्थल की सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिसकर्मी एवं अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं। उनकी सुरक्षा में लगभग 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिसमें 700 सिपाही, 350 सब इंस्पेक्टर, 45 इंस्पेक्टर, 15 सहायक पुलिस आयुक्त, 7 एडीसीपी और 2 डीसीपी रहेंगे।

दर्शन पुरवा के सेंट्रल पार्क में 9 नवंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व शुक्रवार को तैयारियां जोरों पर चलती रहीं। कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा मंच तैयार किया जा चुका है। साथ ही जमीन के समतलीकरण का कार्य, कालपी रोड में डिवाइडरों का रंगरोगन व स्थल के बाहर पेड़ की कटाई का काम युद्धस्तर पर जारी है।

सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए बम निरोधक दस्ता मंच व आसपास दिन भर जांच करता रहा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार व अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के साथ तैयारी देखते रहे। जहां जो कमी दिखी उसे पूरा करने के संबंधित को निर्देश दिए। इस दौरान अफसरों ने कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top