Delhi

गंदे नाले में गिरकर किशोर की मौत 

नई दिल्ली, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाहरी जिले के राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन स्थित गंदे नाले में शुक्रवार दोपहर एक किशोर गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंची। दमकल विभाग ने दो घंटे के भीतर बच्चे के शव को नाले से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा के अनुसार मृतक की किशोर की पहचान विकास (12) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि विकास नाले के किनारे चल रहा था, आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण वह नाले में गिर गए।

डीसीपी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 3.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि राजेन्द्र पार्क एक्सटेंशन स्थित गंदे नाले में एक बच्चा गिर गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दमकल विभाग की टीम को बुलाया। दमकल की टीम ने एक घंटे के भीतर किशोर को नाले से बाहर निकाला। जांच में पता चला है किशोर पास के स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था। फिलहाल नांगलोई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top