Chhattisgarh

वनांचल क्षेत्र में छापेमारी कर 48 लीटर महुआ शराब जब्त ,एक के खिलाफ कार्रवाई

महुआ शराब बनाने की सामाग्री व जब्त लाहन के साथ आबकारी टीम।

धमतरी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) ।आबकारी के अधिकारी-कर्मचारियों ने वनांचल क्षेत्र में छापेमारी करके 48 लीटर महुआ शराब जब्त कर एक के खिलाफ कार्रवाई की है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगरी ब्लाक के ग्राम सलोनी में आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी कार्रवाई करके मानिक उर्फ मानू मानिकपुरी के घर से 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर कार्रवाई की है। आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज करके उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

वहीं नगरी से लगे जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए 38 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। साथ ही महुआ शराब बनाने के लिए रखे लगभग 4500 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही आबकारी विभाग तथा पुलिस थाना केरेगांव के स्टाफ ने संयुक्त रूप से की। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रद्युम्न नेताम, आबकारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिंन्हा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top