सुल्तानपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुड़वार थाने के ग्राम पोस्ट सरैया पूरे बिसेन में गैस सिलेंडर की विस्फोट से दम्पति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी।
कुड़वार थाना अंतर्गत सरैया पूरे बिसेन में शुक्रवार शाम एक घर में सिलेंडर विस्फोट हो गया। जिसमें मकान की छत फट गई। विस्फोट में दम्पति समेत तीन लोग घायल हुए। सभी को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाओं को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। उधर अधिकारियों ने जेसीबी से मलबा हटवाया है।
सरैया पूरे बिसेन गांव निवासी बकरीदी की बहू नाजिया बानो (25) सिलेंडर पर खाना बना रही थी। एकाएक उसमें विस्फोट हो गया, विस्फोट से जहां कमरे की छत उड़ गई, वहीं नाजिया उसका पति नूर हसन (28) और नूर हसन के भाई नबी हसन की पत्नी अनीसा बानो (32) विस्फोट में बुरी तरह झुलस गए। विस्फोट की आवाज से आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने तीनों घायलों को सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां लगभग आधे घंटे इलाज के बाद नूर हसन ने दम तोड़ दिया जबकि अनीसा बानो और नाजिया को डॉक्टर ने गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह, कुड़वार थाना ध्यक्ष चंद्रभान वर्मा और सीएफओ संजय शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक के पिता बकरीदी ने बताया कि सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआ। जिसमें दो बहू एक बेटा झुलस गया। सभी को अस्पताल लेकर आए जहां बेटे की मौत हो गई।तहसीलदार ह्रदय राम तिवारी ने बताया कि घायलों को लखनऊ भेजा गया है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। अग्नि श्मन विभाग के अधिकारियों को मौके से सिलेंडर के अवशेष मिले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता