मीरजापुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए 15 जनवरी तक आनलाइन आवेदन करें। पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर से 15 जनवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अन्य दशमोत्तर के छात्र-छात्राएं 21 नवंबर से 15 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष व शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के पूर्वदशम छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा 11-12 को छोड़कर) में अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) आदि के लिए समय-सारिणी जारी है। शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में 31 दिसंबर तक शामिल कर सकेंगे। विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसी व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन पांच जनवरी तक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा तथा फीस आदि का सत्यापन 10 जनवरी तक किया जाएगा। शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र सत्यापन एवं अग्रसारण 15 जनवरी तक किया जाएगा। इसके बाद संदेहास्पद व त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र छात्रों के स्तर पर सही कराते हुए पुनः संस्था स्तर से सत्यापित, अग्रसारित एवं 27 जनवरी तक निरस्त किया जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा