मंदसौर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले की शामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 लाख की कीमत के 15 टन लोहे के पिलर, एक ट्रक और एक कार बरामद की है।
जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को फरियादी राजकुमार पाटीदार ने अपनी रोड की साइट से लोहे के पिलर चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर टीआई उदय सिंह अलावा के नेतृत्व मे एक टीम गठित की। जिसके बाद घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे, गरोठ, बोलिया, भानपुरा भवानी मंडी के रुट के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किए। जिसमें एक काले रंग की स्कॉर्पियो और टाटा टॉर्क संदिग्ध नजर आए।
इसके बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए संदिग्ध कार और ट्रक तक पहुंची। इसके बाद पुलिस ने भवानी मंडी के डग रोड पचपहाड़ निवासी शहजाद पिता सईद पठान, इमरान पिता मुनीर खा पठान, सागर पिता राजेश बेरवा, आशिक पिता गुड्डु अब्बासी और इमरान पिता अल्ताफ कुरैशी निवासी जामा मस्जिद के पास कसाई मोहल्ला पचपहाड़ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए 12 लाख रुपए की कीमत के 15 टन लोहे के पिलर, वारदात में उपयोग की गई एक ट्रक और एक स्कार्पियों कार बरामद की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया