अलवर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अलवर के रामगढ़ में युवाओं से अपील की कि रामगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार से कड़ी जोड़ना महत्वपूर्ण है। वे शुक्रवार काे रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भाजपा की सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेण्डर भी जारी किया है, जिससे युवाओं अपनी तैयारी की रणनीति को पहले से बनाये और सफलता प्राप्त करे। हमारी सरकार लगातार भर्तियां निकाल रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। दीया कुमारी ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने लिए राइजिंग राजस्थान के तहत लगभग 15 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा रहे है, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास के लिए दिन रात काम कर रहे है और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम मेहनत कर रही है।
दीया कुमारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे वोटिंग के दिन घर-घर जा कर वोटरों को प्रेरित करे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज़ाद समाज पार्टी की प्रत्याशी सुमन मजोका को भाजपा में शामिल किया। इस मौके पर बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची, ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत तथा अलवर दक्षिण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता मौजूद थे।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बड़ौदामेव और गोविंदगढ़ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने महिला शक्ति से विशेष आग्रह किया कि वे भाजपा के पक्ष में वोट घरों से निकाल कर बूथ तक पहुंचाने का काम करे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित