Uttrakhand

गुरुकुल में चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

कार्यशाला के दौरान

हरिद्वार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय ने राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड सरकार के सहयोग से एक चार दिवसीय वित्तीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय बाजारों, निवेश और आर्थिक प्रबंधन के बारे में गहन ज्ञान प्रदान करना है।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अंकुर भटनागर वित्तीय विश्लेषण, स्टॉक ट्रेडिंग और निवेश नीतियों पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अंकुर भटनागर ने छात्रों को वित्तीय बाजारों की जटिलताओं और निवेश के विभिन्न पहलुओं ज्ञान दिया। कार्यशाला के दौरान छात्रों को न केवल शेयर मार्केट के संबंध में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई, बल्कि उन्हें निवेश के विभिन्न पहलुओं को वास्तविक जीवन के उदाहरणों और केस स्टडीज के माध्यम से समझाया गया।

कार्यशाला के दौरान वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के माध्यम से छात्रों को वित्तीय बाजारों में सफलता के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी और कौशल हासिल होंगे, जो उन्हें अपने भविष्य के करियर में मददगार सिद्ध होंगे। कार्यशाला में 150 छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रो. वीके सिंह, प्रो. बिंदु अरोड़ा, प्रो. पंकज मदन, डॉ. पूनम पैनुली, डॉ. अनिल डंगवाल, डॉ. राजुल भारद्वाज, डॉ. मिथिलेश पांडे, कपिल पांडे, डॉ. इंदु गौतम, डॉ. आशिमा गर्ग, रत्नेश शुक्ला और डॉ. अनंत मलिक सहित कई प्रमुख शिक्षक, विशेषज्ञ और छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top