धर्मशाला, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने अपने निवास पंचरुखी में पेरिस पैरालंपिक-2024 में सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार को सम्मानित किया।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से संबंध रखने वाले एथलीट निषाद कुमार को पेरिस पैरालंपिक-2024 में पुरुषों की ऊँची कूद (टी-47)स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल करने पर बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निषाद ने हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया और यह हर हिमाचलवासी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने निषाद कुमार को हिमाचल सरकार की ओर से शुभकामना दी।
उन्होंने कहा कि निषाद की अदम्य इच्छाशक्ति, अथक परिश्रम और असीम समर्पण ने उन्हें इस ऐतिहासिक और अद्वितीय उपलब्धि तक पंहुचाया है, जो न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने भविष्य में भी इससे अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया।
मंत्री कहा कि प्रदेश सरकार खेलों तथा खिलाड़ियों के सम्मान और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया