जोधपुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा सचिव से मुलाकात कर नर्सेज की मांगों से अवगत करवाकर उनके निराकरण का ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि नर्सेज की मांगों में नर्सेज कैडर रिव्यू व समयबद्ध पदोन्नति की है। डीपीसी समय पर नहीं होने के कारण अधिकांश नर्सेज अपने सेवा काल में केवल एक पदोन्नति लेकर ही सेवानिवृत हो रहे हैं। जनवरी 2023 में नर्सिंग अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की गई थी लेकिन न्यायालय द्वारा उस पर रोक लगा दी गई जिससे पदस्थापना सूची जारी नहीं हुई है, अत: सरकार द्वारा न्यायालय में उचित पक्ष रखकर पदस्थापन सूची शीघ्र जारी करवाई जाए। मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन के तहत नर्सेज के 27 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण होने पर अग्रिम पदोन्नति पद के पे लेवल एल 16 देने के आदेश जारी किया जाए। नए-नए विभाग खोलने के साथ ही नव पदसृजित करें ताकि सरकार के मंशा के अनुसार आमजन को लाभ मिल सके।
बाहरी जिलों के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पिछली सरकार द्वारा जोधपुर जिले मे लगी अघोषित स्थानांतरण रोक को हटाकर स्थानांतरण के अवसर दिए जाएं। उक्त सभी मांगों पर प्रमुख सचिव ने गहनता से विचार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पीयूष ज्ञानी, मुरलीधर शर्मा, नरसिंह परिहार, लीला भाटी, गायत्री मेड़तिया एवं सूर्या चौधरी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / सतीश