जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक शुक्ल नवमी शनिवार को गोपाष्टमी मनाई जाएगी। सर्वार्थ सिद्धि योग में श्रद्धालु गाेशालाओं में गाेमाता का पूजन करेंगे। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में गोपाष्टमी उत्सव भक्तिभाव से मनाया जाएगा। श्रंगार झांकी के बाद महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मंदिर परिसर में गाे पूजन किया जाएगा। गाेमाता का अभिषेक कर श्रंगार किया जाएगा। आरती कर भोग अर्पित किए जाएंगे। श्रद्धालु सत्संग भवन में मंगला झांकी से राजभोग झांकी तक पिंजरापोल गाेशाला से लाई गाे माता का पूजन कर सकेंगे।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि सुबह मंगल झांकी के बाद ठाकुर श्रीजी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। केसरिया रंग की नटवर वेश पोशाक एवं विशेष अलंकार श्रंगार धारण कराया जाएगा। माखन-मिश्री का विशेष भोग अर्पण किया जाएगा। ठाकुर श्रीजी के सम्मुख गाेमाता एवं बछड़ों के खिलौने सेवा में रखे जाएंगे। ठाकुर श्रीजी के गौचारण भाव से अद्भुत दर्शन होंगे।
गोपाष्टमी महोत्सव में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे मेले का शुभारंभ
अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद की ओर से टोंक रोड स्थित वैदिक पादप केन्द्र में मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सुबह दस बजे गौ पूजन कर गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। श्रद्धालु दिन भर गौ पूजन एवं गौ दर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर गाय के गोबर से गोकाष्ठ बनाने की लाइव प्रस्तुति दी जाएगी। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि भारतीय नस्ल के गौवंश, जैविक खाद और जैविक उत्पाद, गौ आधारित कृषि, औषधीय पादप, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। श्रद्धालु श्री गिरिराज पर्वत एवं गौ माताओं की परिक्रमा देकर गोपाष्टमी पर पुण्य कमा सकेंगे। साथ ही गाेमाता के गोबर से बने उत्पादों को खरीद कर गाे संवद्र्धन अभियान में सहभागी बन सकेंगे।
पिंजरापोल गाेशाला में होगी भक्ति संगीत संध्या
गोपाष्टमी पर टोंक रोड सांगानेर स्थित पिंजरापोल गाेशाला में गाे मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भक्ति संगीत संध्या के आयोजन भी किया जाएगा। गाे सेवा और गाे संवद्र्धन पर सार्थक चर्चा की जाएगी। यहां गोपाष्टमी मेले के रूप में मनाई जाएगी।
पिंजरापोल गाेशाला के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने बताया कि मेले में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई मंत्री, विधायक, महापौर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजन की पूरी व्यवस्था रहेगी। मेले में गाेशाला का शुद्ध दूध, जूस, शिकंजी, छाछ का भगवान की प्रसादी के रूप में वितरित किया जाएगा।
गाेशाला के महामंत्री शिवरतन चितलांग्या ने बताया कि प्रतिवर्ष गोपाष्टमी पर आने वाले लोगों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होती जा रही है जो कि शुभ संकेत है।
—————
(Udaipur Kiran)