Uttar Pradesh

सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता : प्रयागराज को हराकर लखनऊ पहुंचा फाइनल में, गाजीपुर से होगी भिड़ंत

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

के.डी. सिंह बाबू सोसाइटी द्वारा आयोजित पद्मश्री पं. जमना लाल शर्मा सब जूनियर हाकी

टूर्नांमेंट में शुक्रवार को दो सेमी फाइनल मैच खेला गया। इसमें जूनियर खिलाड़ियों

ने फाइनल में प्रवेश करने के लिए जमकर पसीने बहाये। लखनऊ ने प्रयागराज को हराकर फाइनल

में प्रवेश कर लिया। वहीं गाजीपुर ने करमपुर को मात दी।

दोपहर बाद खेले गये

मैच में प्रयागराज और लखनऊ के बीच पहले हाफ तक कांटे की टक्कर रही। दोनों ही टीमें

गोल करने के लिए पसीने बहाती रही, लेकिन कोई गोल नहीं कर सका। दूसरे हाफ में 17वें

मिनट में प्रयागराज ने पहला गोल दागकर माहौल को बदल दिया, लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं

टिक सका और 20वें मिनट में ही लखनऊ की टीम ने भी एक गोल कर बराबरी कर ली। इसके तुरंत

बाद 23वें मिनट में लखनऊ के टीम ने पुन: एक गोल कर प्रयागराज पर बढ़त बना ली। फिर तीसरे

हाफ में प्रयागराज की टीम जहां बराबरी करने के लिए दम भरती, वहीं लखनऊ की टीम उसे रोकने

और बढ़त बनाने के लिए कसम-कस करती रही, लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी। चौथे हाफ में

48वें मिनट और 58वें मिनट में एक-एक गोल कर लखनऊ की टीम ने 4-1 से मैच को जीत कर फाइनल

में अपनी जगह सुरक्षित कर ली।

वहीं करमपुर और गाजीपुर

के बीच भी कांटे का टक्कर देखने को मिला। पहले हाफ और दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल

नहीं कर सकी। तीसरे हाफ में 38वें मिनट में करमपुर की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली,

लेकिन यह ज्यादा देर तक टीक नहीं सका और 44वें मिनट में गाजीपुर की टीम ने भी एक गोल

कर बराबरी कर लिया। इसके बाद चौथे हाफ में 59वें मिनट में गाजीपुर की टीम ने एक गोलकर

मैच को 2-1 से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल का मैच लखनऊ और गाजीपुर

के बीच होगा।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top