बेतिया, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । बेतिया मुफस्सिल थाना के पिपरा के हार्डवेयर व्यवसायी आनंद किशोर साह से 50 लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आनंद किशोर साह रूपडीह के निवासी है।
एसडीपीओ वन विवेक दीपक ने बताया कि आनंद किशोर साह से 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक मोबाइल व सीम बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में साठी के वृदांवन निवासी सफिउल्लाह तथा बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना के मेघवल मठिया निवासी शेख साहेब तथा चुड़िहरवा के सदीप चौधरी शामिल है। इस घटना में कुछ स्थानीय अपराधी भी शामिल है। उनकी पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मामला यह है कि हार्डवेयर व्यवसायी के मोबाइल पर दो नवंबर को एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम राजन बताते हुए पांच दिनों के अंदर 50 लाख रुपया रंगदारी देने की मांग की। अपराधियों ने धमकी दिया कि पैसा नहीं मिलने पर हत्या कर दी जाएगी। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने मुफस्सिल थाना में फोन करने वाले मोबाइल धारक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह के साथ तकनीकी शाखा के ज्वाला कुमार सिंह,रमेश कुमार शर्मा की टीम को छानबीन करने के लिए लगाया। जांच में पुलिस को मालूम चला कि अपराधी रामनगर व साठी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इसके बाद अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, दारोगा जितेन्द्र कुमार, अमरजीत कुमार पाठक तथा सिपाही कमलेश कुमार को लगाया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर सबसे पहले साठी के वृदांवन निवासी सफिउल्लाह को गिरफ्तार किया। उसके बाद पुलिस ने दो को और गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पुष्टि पुलिस ने शुक्रवार को कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक