HEADLINES

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गौतम भादुड़ी सेवानिवृत्त,  दी गई भावभीनी विदाई

बिलासपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिलासपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश गौतम भादुड़ी 9 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनके सम्मान में आज शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में विधिवत विदाई दी गई। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने न्यायाधीश गौतमभादुड़ी के जीवन परिचय को बताया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

10 नवंबर 1962 को रायपुर में जन्मे जस्टिस भादुड़ी ने रायपुर से एलएलबी की डिग्री लेने के बाद रायपुर सिविल कोर्ट से ही वकालत शुरुआत की। कुछ वर्ष बाद जबलपुर हाई कोर्ट चले गये। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद बिलासपुर में अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में वकालत शुरू की।

करीब 13 साल तक काम करने के बाद उन्हें 16 सितंबर 2013 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए। 08 मार्च 2016 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्होंने 11 मार्च 2023 से 29 मार्च 2023 तक छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) का पदभार भी संभाला। वे एक न्यायमूर्ति के रूप में लंबे समय से न्यायदान करते चले आ रहे हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने नेशनल लोक अदालतों के बेहतर आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई। न्यायाधीश गौतम भादुड़ी की विदाई कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिंह के साथ सभी 16 न्यायाधीश एक साथ मौजूद रहे। महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने भी अपना वक्तव्य रखा। इसके अलावा बार एसोसिएशन की तरफ से भी विदाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi

Most Popular

To Top