Uttar Pradesh

सड़क पर डामरीकरण में नहीं की गई मिट्टी की सफाई, पल भर में हाथों से उखड़ गई 

सड़क

जालौन, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडारी में बन रही सड़क पर बिना सफाई किए मिट्टी पर ही डामरीकरण किया जा रहा है।यही नहीं डामरीकरण के लिए जाे मानक हाेने चाहिए वह भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं। मिट्टी पर किए जा रहे डामरीकरण काे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन बन रही सड़क का विरोध करते हुए शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उच्चाधिकारियों से बन रही सड़क की जांच कर कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

ग्रामीणों द्वारा वायरल किए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से मिट्टी के ऊपर ही बिना सफाई किये सड़क बन रही है जो जल्दी उखड़ जाएगी, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर उच्च अधिकारियों से सड़क की गुणवत्ता की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

वहीं इस मामले में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top