Uttar Pradesh

बेटियों को आगे बढ़ाएं, देश आगे बढ़ेगा:  शिव प्रताप शुक्ला

चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की के तत्वावधन में सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह-2024 सम्पंन
चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की के तत्वावधन में सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह-2024 सम्पंन

चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की के तत्वावधान में सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह-2024 सम्पंन

मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अब बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। हरियाणा ऐसा राज्य था जहां लोग बेटियों को जन्म ही नहीं देना चाहते थे, आज वहां की बेटियां ओलंपिक पदक लेने का काम कर रही हैं। हाई स्कूल और इंटर बोर्ड का जब परीक्षाफल आता है तो आज भी अखबारों में यही छपता है- एक बार फिर बेटियां आगे। प्रधानमंत्री ने भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर बेटियों को आगे बढ़ाने का काम किया है। मेरी अपील है कि आप लोग भी बेटियों को आगे बढ़ाएं, निःसंदेह इससे देश भी आगे बढ़ेगा। यह बातें गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की’ ने खुशहालपुर स्थित व्हाइट हाउस में ‘सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह-2024’ कार्यक्रम में बताैर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।

गुरुवार का दिन आर्थिक रूप से कमजोर ग्यारह बेटियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। इन बेटियों को न सिर्फ जीने का सहारा मिल गया, बल्कि जीवन साथी भी। चैरिटेबल ट्रस्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर 11 जोड़ों का निःशुल्क सामूहिक विवाह कराया व सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थााओं को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला, अति विशिष्ट अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मुरादाबाद नगर से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ट्रस्ट के संरक्षक अनिल तिवारी ने की। संरक्षक राजेश रस्तोगी ने ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में मेहमानों को अवगत कराया जबकि संरक्षक करनवीर सिंह ने ट्रस्ट की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह में ट्रस्ट के राघव रस्तोगी, नीता सक्सेना, सोतेंद्र गुर्जर, संजय मणि त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, प्रबल पंत, अंकुर गुप्ता, रचित गुप्ता, सुमित सैनी, अनुज चौधरी, विजय शर्मा, अंकुर अग्रवाल, विशाल त्यागी, अनुभव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top