Jammu & Kashmir

उपायुक्त ने किश्तवाड़ में जेजेएम योजना की प्रगति की समीक्षा की

किश्तवाड़ 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त किश्तवाड़ राजेश कुमार शवन ने आयोजित एक बैठक में जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान डीसी किश्तवाड़ को बताया गया कि जिले में 129 जल आपूर्ति योजना परियोजनाएं चल रही हैं जिनकी अनुमानित लागत 448 करोड़ रुपये है।

बैठक में प्रत्येक उपखंड और योजना के विस्तृत विश्लेषण के साथ चल रही जल आपूर्ति योजनाओं की स्थिति का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। डीसी किश्तवाड़ ने अंतर-विभागीय सहयोग के महत्व और काम की गति में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने पर जोर दिया।

उन्होंने कार्यान्वयन एजेंसियों और ठेकेदारों से चल रही जल आपूर्ति योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संसाधन जुटाने का आग्रह किया। प्रगति में बाधा डालने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई जिसमें दुर्गम क्षेत्रों में जल आपूर्ति योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 90 प्रतिशत पूर्णता वाली योजनाओं को 100 प्रतिशत तथा 50 प्रतिशत से कम पूर्णता वाली योजनाओं को 2 दिसंबर की समय सीमा तक कम से कम 75 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखें।

उन्होंने दोहराया कि डब्ल्यूएसएस परियोजनाओं को पूरा करने में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निष्पादन एजेंसियों को काम में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ठेकेदार बिना किसी असफलता के समय सीमा को पूरा करें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों पर दंड सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त किसी भी दोषी ठेकेदार पर कुल निविदा राशि का 15 प्रतिशत का वित्तीय जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में सीपीओ किश्तवाड़ शाहनवाज बाली, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन सुनील शर्मा, एईई, जेई और ठेकेदार उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top