Uttar Pradesh

आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में यूपी में अव्वल रही चित्रकूट पुलिस

आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में यूपी में अव्वल रहीं चित्रकूट पुलिस

चित्रकूट,07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनसुनवाई/आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के जल्द निस्तारण के रिपोर्ट की समीक्षा शासन स्तर पर प्रतिदिन की जाती है। गुरुवार को अक्टूबर माह में जनसुनवाई पोर्टल पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण बाबत समीक्षा में जिला चित्रकूट पुलिस को उप्र के 75 जिलों में प्रथम स्थान मिला है।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी आईजीआरएस/एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस प्रदीप कुमार यादव ने अधिकारियों से मिले निर्देशों का पालन कराते हुये कड़ी मेहनत की। अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में पुलिस ने सभी संदर्भों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया। आईजीआरएस शाखा में तैनात सिपाही मानवेन्द्र सिंह व महिला सिपाही अनीशा बानो, महिला सिपाही मीरा व जिले के सभी थानों/क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में आईजीआरएस पोर्टल का कार्य देख रहे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर सभी संदर्भों की ऑनलाइन फीडिंग की गयी। प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इससे जिला चित्रकूट को जनसुनवाई के मामलों में प्रथम स्थान मिला है। आनलाइन फीडिंग व प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में जिले के सभी 12 थानों को प्रथम स्थान मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top