धर्मशाला, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) ।कांगड़ा जिला की विश्वविख्यात बीड़-बिलिंग घाटी में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के पांचवें दिन भी ओवरऑल वर्ग में अमेरिकी पायलट ऑस्टिन कोक्स अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए पहले स्थान पर कायम हैं। वीरवार को दिए गए टास्क के पूरा करने के बाद आये नतीज़ों में ऑस्टिन कोक्स 2991 अंकों के साथ पहले स्थान पर, भारत के रणजीत सिंह ने 2871 अंकों के साथ दूसरा पायदान छू लिया है। वहीं पोलैंड के डामर कैपिटा 2844 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
उधर महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोकोट पहले ही दिन से प्रथम स्थान पर बनी हुई हैं। जोना ने 2486 अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बरकरार रखी है। जर्मनी की डरिया अल्टीकवा 1329 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और ब्राजील की मरीना ओलेक्सिन 1232 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही हैं।
टीम वर्ग में भारत की ड्रीम टू फ्लाई पहले स्थान पर
इसके अलावा टीम वर्ग में भारत की ड्रीम टू फ्लाई 7112 अंक के साथ पहले स्थान पर आ गई है। पैरा बिलिंग टीम 7086 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है जबकि पहले स्थान पर चल रही जैविक ए टीम 7042 अंक के साथ आज तीसरे स्थान पर आ गई है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया