Uttar Pradesh

राहुल गांधी से बेहतर हैं गांव के प्रधान : दिनेश प्रताप सिंह 

राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह:फ़ाइल फ़ोटो

रायबरेली,07नवम्बर (Udaipur Kiran) । सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नागपुर में दिए एक बयान से रायबरेली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। भाजपा ने इस पर राहुल को कटघरे में खड़ा किया है। राहुल के इस वक्तव्य पर योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि गांव के प्रधान राहुल से बेहतर होते हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को देश में अशांति फैलाने वाला बताया है।

गुरुवार को राज्यमंत्री दिनेश प्रताप ने कहा कि अच्छा होता कि सोनिया गांधी की तरह आप भी किसी से लिखाकर ही बोलते तो शायद आपकी अज्ञानता, अक्षमता और अयोग्यता छिप जाती। कहा, चार बार का सांसद यह न जान पाया कि ”दिशा” की बैठक जिले के विकास योजनाओं की निगरानी के लिए हर जिले में आयोजित की जाती है, यह सांसदों की बैठक नहीं होती। आपसे बेहतर तो रायबरेली का ग्राम प्रधान है, जिसे यह जानकारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह रायबरेली में सांसदों की एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे और गलती से उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से उनका नाम पूछ लिया, वहां जितने भी अधिकारी थे एक-दो समुदाय के ही थे।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top