Haryana

बहादुरगढ़ के विधायक ने किया चार गांवाें में दस-दस लाख के अनुदान का ऐलान

बहादुरगढ़ के गांव जाखोदा में अपने धन्यवाद दौरे के मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक राजेश जून।

झज्जर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने मंगलवार को हलके के चार गांव का धन्यवादी दौरा किया। उन्होंने हर गांव में सरकारी अनुदान में से 10-10 लाख विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की। साथ ही पूरे 5 साल तक विकास कार्यों के लिए नियमित रूप से सक्रिय रहने का आश्वासन दिया। विधायक राजेश जून ने धन्यवादी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बहादुरगढ़ हलके के गांवों के विकास के लिए भेजी गई सवा तीन करोड रुपये की ग्रांट में से गांवों में विकास कार्य करने के लिए दस-दस लाख लाख रुपये देने की घोषणा की।

चुनाव में जीत का आशीर्वाद देने पर ग्राम वासियों का आभार जताया। उन्होंने हरेक ग्राम के सरपंच से कहा कि अपने गांव से संबंधित जो भी समस्याएं हैं वे सभी समस्याएं लिखकर उन्हें दें ताकि वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर उन सभी समस्याओं का समाधान करवा सकें। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वह पूरे 5 साल लोगों के बीच में रहकर सेवा करेंगे ताकि बहादुरगढ़ हलका हरियाणा का विकसित हलका बन सके। राजेश जून ने ग्राम वासियों से कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें पूरा आश्वासन दे रखा है की बहादुरगढ़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उनसे उन्हें अवगत कराऊँ ताकि उन सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में बहादुरगढ़ हलके का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। धन्यवादी दौरे के दौरान कार्यकर्ता विधायक राजेश जून के साथ पूर्व नगर पार्षद युवराज छिल्लर औरब लराज दलाल प्रधान आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top