Haryana

सोनीपत: डिप्टी सीएमओ पर कर्मचारी ने लगाया मारपीट का  आरोप

7 Snp- 2  सोनीपत: घटना को लेकर दीपक की ओर से दी गई         शिकायत।
7 Snp- 2  सोनीपत: रेडियोलॉजिस्ट राजेश दहिया पूरे         मामले में जानकारी देते हुए।

-नागरिक अस्पताल सोनीपत में हंगामा,

एक्स-रे और ओपीडी सेवाएं की बंद

सोनीपत, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सोनीपत

के नागरिक अस्पताल में गुरुवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. आशा सहरावत द्वारा एक्स-रे विभाग

में कार्यरत कर्मचारी दीपक को थप्पड़ मारने के बाद हंगामा हो गया। घटना के समय दीपक

ने वीडियो रिकॉर्ड करने का प्रयास किया, जिसे रोकने के लिए डॉ. आशा ने उसका मोबाइल

छीनने का प्रयास किया। विवाद बढ़ने पर अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी। आशा का कहना

है कि दीपक ने बिना अनुमति के वीडियो बनाई, जो अपराध की श्रेणी में आता है। इस दौरान

एक्स-रे और ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गईं।

दीपक

का कहना है कि जब वह कमरे में काम कर रहा था, तब डॉ. आशा और स्टाफ नर्स राजेश ने उससे

गाली-गलौज और बदसलूकी की। डॉ. आशा ने कमरे के बाहर आकर बात करने के लिए कहा, जिससे

दीपक डर गया और उसने स्थिति रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो बनानी शुरू कर दी। इसी दौरान

डॉक्टर और नर्स ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की और थप्पड़ मार दिए। मौके पर मौजूद

मरीजों ने भी इस घटना को देखा।

रेडियोलॉजिस्ट

राजेश दहिया ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉ. आशा ने दीपक के साथ बुरा व्यवहार

किया और उसे थप्पड़ मारे। उन्होंने बताया कि डॉ. आशा का पहले भी कर्मचारियों के साथ

विवाद होता रहा है। घटना के बाद अस्पताल के अन्य कर्मचारी भड़क गए और काम छोड़कर विरोध

में अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए,वहीं,

डॉ. आशा सहरावत ने सफाई दी कि दीपक ने उनकी वीडियो बिना अनुमति के बनाई, जिसके कारण

उन्होंने आपत्ति जताई और कहा

कि यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top