Haryana

जींद : किसान डीएपी खाद का स्टॉक न करें : गिरीश नागपाल

खाद का ब्यौरा लेते हुए अधिकारी।

जींद, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला के किसानों को राहत देने के उद्देश्य से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने गेहूं की बिजाई के इस महत्वपूर्ण समय में डीएपी खाद की निरंतर और समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की है। हालांकि किसान डीएपी को स्टॉक कर रहे हैं जोकि सही नही है। गुरूवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक गिरीश नागपाल ने बताया कि किसानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए खाद की उपलब्धता की नियमित निगरानी और त्वरित आपूर्ति के प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैंए ताकि किसानों को खाद की कमी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को पीपीएल और एचयूआरएल कंपनियों से लगभग 34 हजार बैग डीएपी खाद जिले में प्राप्त किए गए थे। इसके बाद 31 अक्टूबर को इफको और आईपीएल कंपनियों से 43,540 बैग और हाल ही में एनएफएल कंपनी द्वारा 24 हजार बैग डीएपी खाद किसानों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। पिछले सप्ताह के दौरान लगभग एक लाख बैग डीएपी खाद की आपूर्ति की गई है। इस सीजन में अबतक पांच लाख से अधिक डीएपी बैग वितरित किए जा चुके हैं और यह आपूर्ति लगातार जारी रहेगी ताकि हर इच्छुक किसान तक खाद समय पर पहुंच सके।

उपनिदेशक नागपाल ने किसानों से अपील की है कि वे डीएपी खाद की अनावश्यक स्टॉकिंग न करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। विभाग का उद्देश्य है कि हर किसान को उनकी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध हो और किसी भी प्रकार की कमी का सामना न करना पड़े। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जिले के किसानों की बेहतर पैदावार के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी किसानों के हित में हर संभव कदम उठाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top