HEADLINES

महाराष्ट्र :  उद्धव ठाकरे ने जारी किया शिवसेना (यूबीटी) का घोषणापत्र

महाराष्ट्र : शिवसेना यूबीटी ने किया धारावी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाने का वादा

– धारावी में नया अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा

मुंबई, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में विधान सभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है।उन्होंने कहा कि सूबे में महाविकास आघाड़ी की सरकार आने पर धारावी में एक नया अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र स्थापित किया जाएगा। साथ ही ठाकरे ने घोषणा पत्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का भी वादा किया है।

शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई और पूर्व मंत्री अनिल परब मौजूदगी में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन की ओर से एक संयुक्त घोषणापत्र सप्ताहांत तक जारी किया जाएगा। ठाकरे ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, हम अडानी को दिए गए धारावी पुनर्विकास परियोजना को रद्द कर देंगे। बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं के लिए रोजगार सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसलिए सत्ता में आने के बाद रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हम धारावी में एक अंतरराष्ट्रीय वित्त केंद्र का निर्माण करेंगे।

शिवसेना यूबीटी की ओर से जारी घोषणापत्र में मुंबई के मछली पकड़ने वाले गांवों में क्लस्टर विकास पर सरकारी आदेश को रद्द करने का वादा किया गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मविआ की सरकार आने पर पुरुष छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा, मुंबई महानगर क्षेत्र में मराठी समुदाय के लिए किफायती आवास, समर्पित महिला पुलिस स्टेशन, किसानों के लिए फसल की कीमतों की गारंटी और पांच आवश्यक वस्तुओं-चीनी, दाल, तेल, गेहूं और चावल के लिए मूल्य स्थिर रखे जाएंगे।

———————————————————–

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top