-वेदियों के पास थाना का नाम लिख उसे आरक्षित करने वालों पर सख्त हुआ प्रशासन
वाराणसी, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लोक उपासना के महापर्व डाला छठ में पूजन के लिए गंगाघाटों पर बनाए गए वेदियों के पास सरकारी कार्यालय, कर्मचारियों, थाना इत्यादि का नाम लिखकर उसे आरक्षित करने वालों पर कार्रवाही होगी। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने गुरुवार को बताया कि वेदियों के पास पदनाम लिखने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि वाराणसी के विभिन्न घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर डाला छठ आज शाम और शुक्रवार तड़के मनाया जायेगा। ऐसा संज्ञान में आया है कि कतिपय घाटों पर पूजा के दृष्टिगत बनाये गये वेदियों पर सरकारी कार्यालय, कर्मचारियों, थाना इत्यादि का नाम लिखकर उसे आरक्षित करने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त घाटों पर भी विशिष्ट विभाग के नाम लिखकर स्थानों को आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के समस्त घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों का उपयोग सभी आम नागरिक सामान्य तौर से करते हैं। लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान इस प्रकार घाटों पर वेदियों तथा स्थानों का नाम लिखकर आरक्षित किया जाना अनुचित एवं अविधिक है। उन्होंने कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी, विभाग के कर्मियों ने इस प्रकार का कोई कृत्य किया है, तो इसका प्रतिकूल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी