यमुनानगर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलानौर-यमुनानगर रेलवे स्टेशन के बीच एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइनों के बीच 200 मीटर तक टुकड़ों में बिखरा पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ट्रामा सेंटर के शवगृह में 72 घंटे की शिनाख्त के लिए रखवा दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि आज सुबह सात बजे के करीब रेलवे मीमो के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे लाइनों पर 200 मीटर तक टुकड़ों में बिखरा हुआ पड़ा मिला। उसकी किसी तरह से पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे की शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शव गृह में रखवा दिया गया है।
पुलिस इसकी अलग -अलग एंगल से जांच करने में जुटी है। मृतक के शरीर पर नीले रंग की शर्ट और लाल रंग का लोअर था। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग