इन्दौर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर संभाग में डेयरी विकास के माध्यम से पशुपालकों की आय में वृद्धि विषय पर आज (गुरुवार को) एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला वेटनरी कॉलेज महू में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जा रही है। संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. आरआर पटेल ने बताया कि कार्यशाला में नानाजी देशमुख वेटनरी विश्वविद्यालय जबलपुर के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर डॉ. मंदीप शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. पी.एस. पटेल, संभागायुक्त दीपक सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में वेटनरी काउंसिल ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. यू.सी. शर्मा द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. मोहन लाल कंबोज और डॉ. चन्द्र दत्त पशुपालन और डेयरी उत्पादन के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। एनिमल ब्रीडिंग आनंद गुजरात के सीनियर मैनेजर डॉ. पराग पंड्या और डॉ. मयंक टंडन द्वारा भी सत्र को संबोधित किया जाएगा।
संभाग में डेयरी विकास के माध्यम से पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। संभागायुक्त इन्दौर दीपक सिंह की पहल पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा पशु चिकित्सा एवं पशु महाविद्यालय महू के संयुक्त प्रयास से यह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला में इन्दौर संभाग के सभी जिलो के कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत, जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक, नाबार्ड के जिला प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संभाग के समस्त उपसंचालक, ग्रामीण विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी तथा दुग्ध संघ के अधिकारीगण भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर