कानपुर,06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हर घर की कुंडी खटखटा कर 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा का आम जनमानस तक आमंत्रण पहुंचाएं। उक्त बात बुधवार को चुन्नीगंज मंडल में आयोजित एक बैठक में भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहीं ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि विधानसभा अंतर्गत 275 बूथों में हर बूथ से 200 कार्यकर्ता योगी की जनसभा में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराते हुए एवं भारत माता की जय का नारा लगाते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचे,जिससे एक साथ पूरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को मत देने का संदेश भी पहुंच जाए ।
बैठक में यह भी तय किया गया कि युवा महिला कार्यकर्ता अपनी अपनी टोली बनाकर जनसभा स्थल पर पहुंचे और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्कूटर मोटरसाइकिल के माध्यम के साथ एवं महिला मोर्चा कार्यकर्ता ढोल मंजीरा बजाते हुए संपर्क अभियान भी करें और ज्यादा से ज्यादा बहनों को योगी की सभा में आने के लिए प्रेरित करें।
संगठन के चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष संगठनात्मक चुनाव के विषय में चर्चा की ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 16 जिलों में 9 नवंबर को संगठन पर्व की चुनावी कार्यशाला आयोजित होगी परंतु कानपुर महानगर की चुनावी कार्यशाला 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल