Madhya Pradesh

मंदसौर : मोबाइल टावर से इलेक्ट्रिक डिवाइस चुराने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग गिरफ्तार

मन्दसौर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले की नई आबादी थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से इलेक्ट्रिक उपकरणों को चोरी करने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक वाहन सहित मोबाइल टावर के 20 लाख रुपए के उपकरण बरामद किए गए है। आरोपियों ने एमपी, राजस्थान, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र के राज्यों में मोबाइल टावर के इलेक्ट्रिक उपकरणों की 47 वारदात कबुल की है। एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

एसपी ने बताया कि नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी को 2 माह में एयरटेल मोबाइल टॉवर पर चोरी की कई शिकायत मिली थी। जिस पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसमें पुलिस को मुखबिर से नया खेड़ा हाईवे के निकट तीन चार व्यक्ति बादाखेडी और मैनपुरिया से टावर की मशीन चुराने और बेचने के संबंध में बातचीत करते मिले।

इसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार (टढ39उ2147) से सीतामऊ थाना क्षेत्र के बपच्या निवासी तूफान सिंह पिता गणपतसिंह राजपुत (21), मेहरबान सिंह पिता रामसिंह सिसौदिया (23), कारुलाल पिता भंवरलाल नायक (21), हेमंत उर्फ नितेश पिता किशोर लाल राठौर (19) को पकड़कर उनके कब्जे से कब्जे से 20 लाख रुपए का मोबाइल टावर और अन्य उपकरण बरामद किए गए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में मोबाइल टावर की मशीनों और अन्य उपकरणों को चोरी कर बडे़ शहरों में ले जाकर बेचते है। आरोपियों ने पांच राज्यों में मोबाइल टॉवर से 47 चोरी की वारदातें कबूल की, आरोपियो के कब्जे से 9 नग आंजना डिवाइस मोबाइल टावर मशीन बरामद की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top