श्योपुर: मैंने तो पहले ही बोला था रामनिवास जी भाजपा में आ जाओ, पर देर आए दुरूस्त आए: शिवराज
– विजयपुर में की चुनावी सभा का हुआ आयोजन
श्योपुर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में विजयपुर मंडी प्रांगण में विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चित-परचीत अंदाज में दोनों हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते हुए रामनिवास रावत की ओर देखकर कहा कि हमने तो रामनिवास जी से पहले ही कहा था कि भाजपा में आ जाओ, लेकिन देर आए, दुरूस्त आए। उन्होंने रावत की तारीफ करते हुए कहा कि ये आदमी बहुत अच्छे हैं, लेकिन अभी तक गलत जगह पर थे।
चुनावी सभा के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को अगर स्थानीय बाजार में फसल, फल और सब्जियों के दाम कम मिल रहे हैं, लेकिन अन्य मंडी या बाजार में उसके दाम ज्यादा हैं और आप वहां जाकर अपनी फसल बेचना चाहते है, लेकिन किराया अधिक होने की वजह से नहीं बेच पाते तो, घबराने की जरूरत नहीं है, अब मंडी तक आने-जाने का खर्च भाजपा सरकार उठाएगी।
कांग्रेस ने कभी बहनों के खाते में नहीं डाला एक रूपया: केंद्रीय मंत्री ने सभा के दौरान मंच से कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना एक क्रांतिकारी योजना बन चुकी है, जिसे देश के हर राज्य में शुरू किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने लाडली बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कभी बहनों के खातों में एक रूपया भी नहीं डाला। शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार स्व सहायता समूह के माध्यम से बहनों की आमदनी एक लाख रुपए सालाना करेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना: विजयपुर में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाया। उन्होंने कहा कि श्योपुर जिला और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया है। प्रदेश में सडकें, बिजली, सिंचाई परियोजना, लाड़ली बहनों को 1250 रुपए देने का काम, कूनो में चीता बसाने का काम हमारी सरकार ने किया। आगे भी विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी ही करेगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा