Uttar Pradesh

निषाद पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उपचुनाव में एनडीए को दिलाएगा जीत : संजय निषाद

कानपुर पहुंचे मंत्री संजय निषाद पत्रकार वार्ता करते हुए

— असली पी​डीए एनडीए के साथ, मुसलमान भी आ रहा साथ

कानपुर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । अब उत्तर प्रदेश में त्योहार तलवार से नहीं व्यवहार से मनाये जाते हैं। जनता को समझना चाहिए कि उन्हें तलवार चाहिए या व्यवहार। पहले के समय तलवार से त्योहार मनाए जाते थे लेकिन जनता ने जब से समझदारी दिखाते हुए भाजपा को सत्ता में लाई है तब से व्यवहार से त्योहार मनाये जा रहे हैं और यही रामराज्य है। उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में निषाद पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सभी सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने जा रहा है। यह बातें बुधवार को कानपुर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कही।

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बुधवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने भाजपा सीसामऊ विधानसभा के मीडिया सेंटर रॉयल पैराडाइज जी टी रोड में पत्रकार वार्ता की। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में असली पीडीए एनडीए के साथ है। विपक्ष का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है, भाई भतीजाबाद परिवारवाद विपक्ष का आभूषण बन गया है। जब से पिछड़े समाज के लोगों ने पंजा, हाथी व साइकिल का बटन दबाना बंद किया है उनको अपने संवैधानिक अधिकार प्राप्त होने लगे हैं। कमल का बटन दबते ही और एनडीए मजबूत होते ही मछुआरा समाज के लोगों को संवैधानिक प्रक्रियाओं का लाभ मिलने लगा। एनडीए सरकार में बिना भेदभाव के आम जन को जन कल्याणकारी योजनाएं प्राप्त हो रही हैं। मकान मिल रहा है, राशन मिल रहा है, इलाज मिल रहा है, इज्जत घर मिल रहा है, माता बहनों को उज्जवला गैस मिल रही है। एनडीए की सरकार महिलाओं को मान सम्मान स्वाभिमान के साथ सुरक्षा प्रदान कर रही है। माताएं बहनें उत्तर प्रदेश में देर रात भी बाजारों में बेफिक्र होकर घूम रही हैं। योगी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार अपराधियों पर नकेल कस रही है। समाज भय मुक्त हो रहा है, भाई भतीजा वाद मुक्त हो रहा है, माफिया मुक्त हो रहा है, गुंडा मुक्त हो रहा है। इसलिए यहां के लोगों से अपील है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सीसामऊ विधानसभा में मतदान करें।

एनडीए की जीत चाहिए, सीट नहीं

एक सवाल के जवाब में संजय निषाद ने कहा कि सभी धर्म का हम सम्मान करते हैं और इस बात को विपक्ष के प्रत्याशी को भी समझना चाहिए। हिंदू धर्म की आस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती। इस देश के मछुवारा समाज को 70 वर्षों से पंजा, हाथी और साइकिल ने मझधार में फंसाए रखा था जो राम के खेवनहार है उनको कमल का बटन दबाते ही भारतीय जनता पार्टी ने मझधार से निकाल कर उनका हक दिलाया है। आपको एक भी सीट नहीं मिली इसके जवाब में कहा कि उन्हें एनडीए की जीत चाहिए, सीट नहीं। कुंभ में मुसलमान के दुकान न लगाने संबंधी बयानों को लेकर कहा कि आस्था के केंद्रों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों खाने में थूकने आदि के मामले सामने आए हैं इससे सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं मुसलमानों को लेकर कहा कि विपक्ष के लोग इनको ठगते आ रहे हैं, लेकिन योजनाओं का जिस तरह से उन्हे लाभ मिल रहा है उससे अब एनडीए के साथ आने लगे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top