Delhi

मोटर वर्कशॉप पर बदमाशों ने चलाई गोलियां 

नई दिल्ली, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के छावला इलाके में स्थित एक मोटर वर्कशॉप में खड़ी कारों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। वारदात को एक मोटर साइकिल पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया। वारदात के वक्त एक बदमाश मोटर साइकिल पर बैठा रहा जबकि दो अन्य बदमाश वर्कशॉप के अंदर घुस गए और आधा दर्जन से ज्यादा राउंड गोलियां बरसा दीं। सूत्रों का कहना है कि इलाके में वर्कशॉप मालिक व अन्य के बीच दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी करवाई गई है।

सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने क्राइम व एफएसएल की टीमों को भी बुलाया है। स्थानीय पुलिस के अलावा इन टीमों ने भी मौके का विस्तृत मुआयना कर जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि छावला पुलिस थाने में बुधवार शाम करीब 4.14 बजे गोलीबारी की पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में पता चला कि गोलियां नजफगढ़ के दुर्गा पार्क, दिनपुर स्थित एक मोटर वर्कशॉप पर चलाई गई थीं। वर्कशॉप के मालिक 46 वर्षीय जोगिंदर सिंह हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि बुधवार शाम एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश वर्कशॉप पर आए और दो मोटर साइकिल से उतर कर वर्कशॉप के अंदर गए। दोनों बदमाशों ने अंधाधुंध गोलिया चलाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top