BUSINESS

रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति 6.7 बिलियन डॉलर

अमेरिका के अगले राष्ट्र पति डोनाल्डह ट्रंप का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति 6.7 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है।

फोर्ब्स के मुताबिक साल 2023 में डोनाल्‍ड ट्रंप 2.5 बिलियन डॉलर के मालिक थे लेकिन उनके निवेशों के कारण उनकी संपत्ति में तेज उछाल आया है। फोर्ब्स के अनुसार 5 नवंबर, 2024 तक डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति 6.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। उनकी संपत्ति में आई इस वृद्धि की वजह मीडिया कंपनी, ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप, टीएमटीजी के स्टॉक का परिणाम है। ट्रंप की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ की टीएमटीजी पेरेंट कंपनी है, जिसके शेयरों में वृद्धि के कारण भी उनकी संपत्ति में उछाल दर्ज हो रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि 78 वर्षीय ट्रंप के पास वैसे तो कई आलीशान बंगले हैं लेकिन फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो नामक बंगले को सबसे खास माना जाता है, जिसमें ट्रंप अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी संपत्तियों में गोल्फ क्लब, ट्रंप पार्क एवेन्यू और ट्रंप वर्ल्ड टावर आदि शामिल हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव 2024 में बहुमत के जादुई आंकड़े 270 के मुकाबले 276 इलेक्टोरल वोट के साथ लगभग जीत हासिल कर चुके हैं जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। हालांकि, अभी अंतिम नतीजा आना बाकी है। कुछ राज्यों में मतगणना पूरी नहीं हो सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top