Madhya Pradesh

भोपालः छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेशन का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश

आयुक्त कार्यालय में वीसी बैठक

भोपाल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव ई.रमेश कुमार ने बुधवार को मध्य प्रदेश के सभी कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से जुड़े प्रोफाइल अपडेशन का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में समस्त जिला मुख्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें। समस्त कलेक्टर्स धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित जानकारी प्रेषित करें।

उक्ताशय के निर्देश प्रमुख सचिव ने बुधवार को मंत्रालय से वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स को दिए। भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह, संयुक्त आयुक्त विनोद यादव एवं सहायक नियोजन अधिकारी जनजाति विभाग अजय जायसवाल आयुक्त कार्यालय में वीसी बैठक में उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाईन में लंबित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्रहियों से संबंधित प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि दीदी कैफे, आहार अनुदान योजना, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ इन वर्गों को मिले यह सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top