Uttrakhand

गंगाजल कलश लेकर पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए गंगोत्री के रावल

गंगाजल कलश यात्रा रवाना करते हुए

हरिद्वार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज श्री गंगोत्री धाम से लाए गए ग्यारह सौ लीटर गंगाजल का कलश लेकर बुधवार को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी स्थित चरण पादुका मंदिर से काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगाजल कलश को पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना किया।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों सनातन धर्म संस्कृति को मानने वाले देश हैं। दोनों देशों के बीच हमेशा अटूट संबंध रहे हैं। पौराणिक काल से ही पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगोत्री से जल ले जाए जाने की परंपरा रही है। इसी परंपरा का पालन करते हुए प्रतिवर्ष गंगोत्री से पवित्र गंगाजल पशुपतिनाथ मंदिर ले जाया जाता है। इससे नेपाल भारत की मैत्री और परंपराएं भी मजबूत होती है।

गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने कहा कि मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर होते हुए वे कार्तिक शुक्ल दशमी 11 नवम्बर को पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेंगे। गंगोत्री से ले जाए गए जल से ही पूरे वर्ष भगवान पशुपतिनाथ का प्रतिदिन अभिषेक किया जाएगा।

इस दौरान गरीबदासीय संप्रदायाचार्य स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी निर्मलदास, स्वामी शिवम महंत, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा, डा. विशाल गर्ग, राकेश गोयल आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top