Jammu & Kashmir

दो अलग-अलग छापेमारी में 35 लीटर अवैध शराब जब्त, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

35 liters of illicit liquor seized in two separate raids

कठुआ 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान में कठुआ पुलिस को एक और सफलता हासिल हुए है। कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन राजबाग के गांव गोटा रूहा और टांडा क्षेत्र में लगभग 35 लीटर अवैध शराब जब्त कर दो आरोपी महिलाओं को मौके पर ही गिरफ्तार किया है।

पहले मामला पुलिस चौकी मढ़ीन के निकटवर्ती क्षेत्र का जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब के व्यापार के बारे में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष जांच के दौरान एसडीपीओ बॉर्डर और एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग की देखरेख में प्रभारी पुलिस चौकी मढ़ीन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने कार्रवाई की। जिसमें ग्राम गोटा रूहा में एक संदिग्ध महिला सोनिया पत्नी स्वर्गीय बिल्लू निवासी गोटा रूहा को पकड़ा। चेकिंग के दौरान लगभग 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस दौरान बरामद अवैध शराब की सभी खेप को जब्त कर 01 महिला को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर 223/2024 यू/एस 48 (ए) एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार दूसरी घटना में पुलिस चौकी चड़वाल के आसपास के क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब के व्यापार के बारे में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष जांच के दौरान प्रभारी पुलिस चौकी चड़वाल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने कार्रवाई की। टांडा गांव में एक संदिग्ध महिला अमृत कौर पत्नी शिंदर सिंह निवासी टांडा तहसील मढ़हीन जिला कठुआ को पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस बीच बरामद अवैध शराब की सभी खेप को जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर 224/2024 यू/एस 48 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top