जौनपुर, 6 नवंबर जौनपुर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के मेजर ध्यान चन्द क्रीडा संकुल में पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्विवद्यालयीय कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि खेल में टीम भावना से विजय मिलती है । खिलाड़ियों को खेल में सदैव अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करना चाहिए। पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 का पहला मैच बी.आ.ए. विश्वविद्यालय बिहार ने सरला बिरला विश्वविद्यालय को 40-17 के अंतर से पराजित किया।
दूसरा मैच बी.एन.एम. विश्वविद्यालय मधेपुरा ने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय को 41-36 के अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच बरहमपुर विश्वविद्यालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार को 56-34 के अन्तर से पराजित किया। चौथा मैच हेम चन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा को 42-32 के अन्तर से पराजित किया। पांचवा मैच सी.वी. रमन विश्वविद्यालय ने सम्भलपुर विश्वविद्यालय को 57-23 के अन्तर से पराजित किया। छठवाँ मैच पं. रवि शंकर विश्वविद्यालय, रायपुर ने यूनिवर्सिटी आफ कलकत्ता को 43-25 के अन्तर से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका में दशरथ पाल, रवि चन्द यादव, विरेन्द्र यादव, सुरेश यादव आदि रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र