Madhya Pradesh

उज्‍जैन में 9 नवम्‍बर से होगा स्काई डाइविंग फेस्टिवल का चौथे संस्करण : राज्य मंत्री लोधी

मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी

– प्रदेश को एडवेंचर हब बनाने एम.पी. टूरिज्म की पहल

– तीन माह के लिए मिलेगा रोमांचकारी अनुभव

भोपाल, 6 नवम्‍बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मंशानुरूप म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा डाइविंग फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन उज्जैन में 9 नवंबर से किया जा रहा है। उज्जैन में तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा। यह बात बुधवार को संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताई। राज्य मंत्री लोधी ने बताया कि संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डाइवर के सहयोग से स्काई डाइविंग कराई जायेगी। यह पूर्णतः सुरक्षित है।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्‍करण की सफलता एवं एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्‍साह को देखते हुए इस वर्ष उज्‍जैन में चतुर्थ संस्करण (तीन माह के लिए) आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।

एक हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद

इस संस्‍करण में आयोजक संस्‍था स्‍काई-हाई इंडिया द्वारा स्‍पेशल स्‍काई-डाइविंग एयरक्रॉफ्ट न्‍यू सीईएसएसएनए 182पी (स्काई-डाइविंग के लिए पूरी तरह से संशोधित) एयरक्रॉफ्ट द्वारा स्‍काई डाइविंग हेतु प्रयोग किया जायेगा, जिसकी क्षमता कुल 6 सदस्‍यों की है, जिसमें एक बार में 2 प्रतिभागी, 2 अनुदेशकों के साथ स्‍काई डाइविंग कर सकेंगे। तीन माह में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है। भविष्‍य में स्‍काई-डाइविंग के साथ अन्‍य एयरबेस्‍ड गतिविधि भी संचालित की जावेंगी।

आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राईड

स्काई डाईविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डी.जी.सी.ऐ) एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यू.एस.पी.ए.) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top