Maharashtra

वसई में 9 देसी पिस्तौल बरामद, सप्लाई करने वाले 8 लोग गिरफ्तार, मास्टमाइंड की तलाश

मुंबई, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई से सटे वसई के कोलीवाड़ा इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के पास से 9 पिस्तौलें और 21 कारतूस और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इस मामले में मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस टीम अन्य राज्यों में भेजी गई है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर सैय्यद के पास अवैध पिस्तौल है। इंस्पेक्टर शाहूराज रानवारे और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर वसई के कोलीवाड़ा इलाके से उसे गिरफ्तार करके पिस्तौल बरामद कर ली। पूछताछ में सैय्यद ने बताया कि उसने कोलीवाड़ा के एक घर से पिस्तौल चुराई थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उस घर में दो और हथियार हैं। अधिकारियों ने घर के मालिक जावेद इकबाल खान को गिरफ्तार करके तलाशी के दौरान घर से हथियार जब्त कर लिए।

आगे की पूछताछ में गैराज में काम करने वाले खान ने पुलिस को आठ अन्य आरोपियों तक पहुंचाया, जिन्हें वसई, मुंबई, गुजरात और जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान मोइन उर्फ यूनिस उर्फ जलेबी अबुयान सैय्यद, जावेद इकबाल खान, मोहम्मद आरिफ उर्फ शाहरुख यूसुफ खान, अंकित रामबुझारत, निषाद उर्फ अंकित पटेल, अमित विजय निषाद, अमित कुमार महाजन निषाद, आलम उर्फ अलीम झुलकरनैन खान और देवा अजय कुमार प्रजापति के रूप में की गर्ई है। एसीपी मदन बल्लाल ने बताया कि इन आरोपियों का इरादा चुनाव के दौरान अपराध करने के लिए हथियारों की तस्करी करके मुंबई ले जाने का था। हथियार आपूर्ति व्यापार के सरगना की तलाश में एक टीम दूसरे राज्यों में भी भेजी गई है।

————————————————————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top