दुमका, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने लॉटरी की टिकट बेचते हुए शिकारीपाड़ा बाजार से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस आठ हजार के टिकट और पांच हजार रुपया नगद बरामद की है। पुलिस ने अवैध धंधे से जुड़े पटना के तीन माफिया समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के बरमसिया के उज्जल दास एवं बंगाल के रामपुरहाट निवासी तजीबुल साह को पुलिस बुधवार को जेल भेज दी है। पुलिस जिन छह लोगों को आरोपित बनाया गया है। उसमें उपरोक्त दोनों के अलावा मोहनपुर बरमसिया के संतोष साह, पटना के पाथर वाटिका हाल निवासी पवन अग्रवाल झुनझुनवाला, दीपक सिंघानिया एवं आशीष यादव शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम एएसआई परवेज आलम गश्ती पर थे। तभी सूचना मिली कि शिकारीपाड़ा सप्ताहिक हाट के पास कुछ लोग बंगाल के लाटरी टिकट बेच रहे हैं। पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ी। एक ने अपना नाम उज्जवल दास और दूसरे ने तजीबुल साह बताया। तलाशी में दोनों के पास से आठ हजार के टिकट और पांच हजार रुपया नगद भी मिला। पूछताछ में दोनों ने बताया कि संतोष साह से ही टिकट लाकर बेचते हैं। संतोष ही भारी मात्रा में बंगाल से टिकट लाकर लोगों को बेचने के लिए देता है। एएसआई ने दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि डेहरी आनसोल का रहने वाला पवन अग्रवाल ही लाटरी टिकट का संचालन करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार