RAJASTHAN

कांग्रेस हर कार्य में करती है छिद्रान्वेषण का कार्य, विकास के कार्यों में अडचन पैदा करने की बजाए दे सुझावः मदन राठौड़

कांग्रेस हर कार्य में करती है छिद्रान्वेषण का कार्य, विकास के कार्यों में अडचन पैदा करने की बजाए दे सुझावः मदन राठौड़

जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हर कार्य में छिद्रान्वेषण का काम करती है। कांग्रेसी नेताओं को जनता से संबंधित कार्यों में रोक लगाने की बजाए बेहतर करने के सुझाव सरकार को देने चाहिए, लेकिन कांग्रेस नकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रही है। आज एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो देश के 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते है और उनके लिए योजनाएं शुरू कर रहे है। पीएम मोदी के भाषणों में सदैव परिवार भाव और वसुधैव कुटुम्बकम का ही भाव सुनने को मिलेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव एकजुट और संगठित रहने का आह्वान करते है। अगर देशवासी एक रहेंगे, संगठित रहेंगे, कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तो देश का विकास तो होगा ही इसमें गलत कुछ नहीं है। हमें एकजुटता के साथ मिलकर काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी एक व्यक्ति या पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर नीतियां या योजनाएं नहीं बनाई। पीएम मोदी ने आम नागरिकों को केंद्रीत कर योजनाओं को क्रियांवयन किया है फिर चाहे वो 4.5 करोड़ आवास का मामला हो, किसान सम्मान निधि हो, खाद्य सुरक्षा योजना हो, शौचालय निर्माण योजना हो, एमएसपी बढ़ाने की योजना हो, या फिर अन्य किसी भी योजना को देख ले, सभी आम जनता के कल्याण और उनके उत्थान के लिए शुरू की गई है। पीएम मोदी हर वर्ग और हर समुदाय के लिए कार्य करते है। आम नागरिक के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्य करते है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि चुनाव या उपचुनाव ही नहीं प्रदेशभर से कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों से भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर जननेता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। जालौर के भीनमाल और अलवर से आए गणमान्य लोगों को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। वहीं झुंझुनूं के राजपूत समाज के नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के लोगों से सीएमआर में मुलाकात की गई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top