HEADLINES

प्रधानमंत्री ने हरदोई सड़क हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

लखनऊ, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा कि हरदोई जिले में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि हरदोई जिले में बुधवार को टैम्पो और डीसीएम में टक्कर हो गयी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top