Uttrakhand

फर्जी कागजात बना जमीन धोखाधड़ी करने वाले पांच नटवरलाल गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

जमीन के फर्जी मालिकों को रजिस्ट्री के दौरान किया खड़ा, आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर बदले गए नाम पते

हरिद्वार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । फर्जी कागजात बनाकर जमीन की धोखाधड़ी करने के पांच शातिर आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने जमीन की धोखाधड़ी के लिए जमीन के फर्जी मालिकों को रजिस्ट्री के दौरान खड़ा किया और आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम दिया। आरोपितों ने साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी की।

जानकारी के मुताबिक आठ सितम्बर 24 को थाना भगवानपुर के ग्राम खेडी शिकोहपुर निवासी बालेश्वर पुत्र जम्मन ने पुलिस को तहरीर देकर राहुल व मुकेश पर जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से हड़पने लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुट गई। भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से दबिश देकर नामजद आरोपित राहुल कुमार व मुकेश को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर प्रकाश में आए अन्य आरोपित सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित, जितेन्द्र को भी बड़ा रविदास मंदिर के पास से पकड़ा लिया।

पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित राहुल कुमार व मुकेश ने बालेश्वर को पूर्व में सुभाष की ग्राम खेडी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची गयी थी, जिसमें उन्हें ठीक ठाक मुनाफा हुआ था। बालेश्वर ने भी इन्हें और जमीन बेचने के लिये कहा था। जिस खाते व खसरे नम्बर की जमीन आरोपियों द्वारा बालेश्वर को बेची गयी थी उसी खाते व खसरे में 3.50 बीघा जमीन ज्ञानो व उसके लडकाें के नाम पर थी, जो आरोपिताें के रिश्तेदार हैं। मुनाफा कमाने के लिए जब आरोपिताें ने ज्ञानो व उसके लड़काें को जमीन बेचने के लिये कहा गया जमीन मालिकों ने जमीन बेचने से मना कर दिया।

हाथ से मुनाफा फिसलता देख आरोपिताे ने नकली भूस्वामी बनाने का निर्णय लेते हुए मुकेश ने अपने रिश्तेदार जितेन्द्र पेंटर से सम्पर्क किया और भूस्वामी एवं उसके बेटों के स्थान पर फर्जी आदमी लाने का काम दिया।

इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित व उसके पार्टनर अफजल से 3.50 बीघा बेचने का सौदा 3,50,000 में तय किया। जिस पर अफजाल ने अलग-अलग बार में रकम अदा की।

रजिस्ट्री के दिन जितेन्द्र पेंटर अपने साथ सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित, बिजेन्द्र, महफूज व एक महिला को लेकर आया व इसके बाद सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित व महिला के आधार कार्ड को स्कैनर के माध्यम से एडिटिंग करवाकर इनके नाम से क्रमशः रोहित कुमार, सुनील कुमार व ज्ञानो निवासीगण डाडा पट्टी अंकित किए गए एवं बालेश्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई।

पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम पते राहुल कुमार, मुकेश निवासीगण डाडापट्टी थाना भगवानपुर, हरिद्वार, सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित व जितेन्द्र निवासीगण माे. कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास ज्वालापुर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top