पूर्णिया, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा जी का निधन बिहार की सांस्कृतिक और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी आवाज़ ने न केवल बिहार के लोकगीतों को एक नई पहचान दी, बल्कि बिहार की परंपरा और संस्कृति को भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष स्थान दिलाया।
पप्पू यादव ने कहा, शारदा जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनका स्नेह हमेशा मुझे मिलता रहा है। मुझे आज भी याद है जब 2019 में पटना की बाढ़ के दौरान मुझे उनके साथ सेवा करने का मौका मिला था। उनका स्नेह और आत्मीयता अविस्मरणीय है।
उन्होंने यह भी कहा कि संयोग है कि बिहार के सबसे बड़े लोक पर्व छठ के दौरान, जिसे शारदा जी ने अपने गीतों से जन-जन तक पहुंचाया, उनका निधन हुआ। यह पर्व अब उनके योगदान के बिना अधूरा लगेगा। पप्पू यादव ने शारदा सिन्हा जी के परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह