HEADLINES

अधिशासी अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का  निर्देश

जिलाधिकारी डा. दिनेश

जौनपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गौवंशों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने गौशाला में शेड निर्माण, कीचड़ व जल भराव के निस्तारण के लिए मनरेगा से कार्य कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव, नियमित साफ सफाई और हरा चारा खिलाने के लिए जई की बुवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन चौकीदार की व्यवस्था हर गौशालाओं में होनी चाहिए। समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशाला के लिए अधिक से अधिक चारागाह की जमीन उपलब्ध करायें। मृत गोवंश के ससमय समुचित निस्तारण के लिए खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी और ग्राम पंचायत समिति को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मडियाहूं में बृहद गोसंरक्षण केंद्र निजामुद्दीन पुर गौशाला के भूसा गोदाम में शेड की कमी को अब तक पूर्ण न किए जाने पर अधिशासी अभियंता यू पी आर एन एस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top