रेवाड़ी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोसली उपमंडल के विकास कार्यों को गति देने और लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के उद्देश्य से कोसली के विधायक अनिल कुमार ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
विधायक ने बैठक के दौरान कोसली में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों में देरी आमजन के हितों के विपरीत है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि इन विकास कार्यों का समय पर संपन्न होना अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र की जनता को इनका लाभ मिल सके। विधायक अनिल कुमार ने इस अवसर पर आमजन की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का हल मौके पर किया जाए। जनता से जुड़ी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करें और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
इस बैठक में प्रमुख रूप से पानी की आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्यों पर चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा करें ताकि क्षेत्र के विकास की गति को और अधिक तेज किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला